उत्तराखंड

एआईएफ की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। केन्द्रीय षि अवसंरचना निधि (एआईएफ) की जिला स्तरीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें प्रगतिशील किसानों, उद्यमियों एवं काश्तकारों को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। डीडीएम नाबार्ड श्रीयांश जोशी ने बताया कि षि एवं षक कल्याण मंत्रालय द्वारा षि क्षेत्र में आधारभूत अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए एआईएफ योजना शुरू की गई है। जिसके अन्तर्गत बैंकों द्वारा स्वीत षि आधारभूत प्रोजेक्टाणों में 2 करोड़ तक केाण में 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। योजना में विशेष रूप से पोस्ट हार्वेस्ट मेनेजमेंट के प्रोजेक्ट जैसे वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, ग्रेडिंग सर्टिग यूनिट, पेक हाउस, प्राइमरी प्रोसेसिंग केन्द्र, ओरगेनिक उत्पादन यूनिट आदि के लिएाण स्वीत किया जाता है। योजना का लाभ किसान, एफपीओ, एसएचजी, षि उद्यमी व स्टार्टअप ले सकते है। इस योजना के लिए एग्रीइनफो पोटर्ल पर पंजीकरण करना होगा।ाण के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन, डीपीआर एवं अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने आवश्यक है। इस दौरान मुख्य षि अधिकारी वीपी मौर्य, लीड बैंक अधिकारी पीएस राणा, एआर कपरेटिव योगेश जोशी, सभी ब्लाकों से सहायक षि अधिकारी, षि उद्यमी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!