जिले की प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
बागेश्वर। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में सत्ता में पहुंचने का संकल्प लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि और चुनाव अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने कहा पहाड़ की प्रत्येक विधानसभा में दस हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। जिसके लिए कार्यकर्ता कार्य प्रारंभ करें। इधर, जिला प्रभारी मयूख महर ने कहा प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय है। शनिवार को तहसील मार्ग स्थित एक होटल में जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रदेश विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से कहा भाजपा से जनता तंग आ चुकी है। कहा प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है वह लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराये। जिला कांग्रेस प्रभारी महर और सह प्रभारी गंगा पंचोली ने कहा महंगाई एवं बेरोजगारी से तंग लोग अब प्रदेश में परिवर्तन चाहती है। कार्यकर्ताओं को चाहिए वह जनता के बीच जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराये। यहां पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ललित फर्स्वाण, बालष्ण, हरीश ऐठानी, सज्जन लाल टम्टा, रंजीत दास, भैरव दत्त, धीरज कुमार, गोपाल धपोला, पूजा आर्या, दीपक गड़िया, सुंदर मेहरा, अर्जुन भट्ट, गोविंद बिष्ट, बहादुर बिष्ट, राजा पांडे, महेश पंत, लक्ष्मण राठौर, हीरा सिंह, जयप्रकाश, धीरज कपकोटी, गणेश गड़िया, दिनेश आर्या, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता रावल, सुनीता टम्टा, लक्ष्मी धर्मसत्तू, कैलाश मोहन, प्रकाश कोहली, देवेंद्र परिहार, रंजीत कोहली, पूनम आर्या रहीं।