एयर इंडिया के क्रिकेट कोच संजय डोभाल नहीं रहे

Spread the love

देहरादून। एयर इंडिया क्रिकेट टीम के कोच संजय डोभाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के निवासी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय
स्तर के खिलाड़ी देश को दिए, कोरोना संक्रमण के शिकार होने के कारण इस दुनिया में नहीं रहे। संजय डोभाल जी
मूलत: उत्तराखण्ड के रुद्र प्रयाग जिले से थे और दिल्ली में एयर इंडिया के कोच थे। उनकी कोचिंग में कई रंजी और आई
पी एल खिलाड़ी खेल चुके हैं। पंजाब से आरपी सिंह, संदीप सांवल, रवनीत रिक्की(पंजाब रंजी )चंदन मदान (आईपीएल)
यहां तक की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरभजन सिंह भी संजय डोभाल जी की प्रशिक्षण छमता से काफी प्राभावित रहे हैं।
इसके अलावा दिल्ली के (आईपीएल) रजत भाटिया, मनविंदर बिस्ला 2012 में (आईपीएल) चैंपियन टीम कोलकत्ता नाइट
राईडर में साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक कालीस के साथ फाइनल में फाइनल जिताऊ भागीदारी करी। समय
समय पर संजय डोभाल जी से कोचिंग लेते रहे हैं। यहां तक की विरासत को कैसे आगे बड़ाना है ये संजय डोभाल जी
से बेहतर कौन समझ सकता है। उनके बड़े पुत्र सिद्धांत डोभाल अपने पूज्य पिता के प्रशिक्षण में राजस्थान रंजी तक का
सफर तय कर चुके हैं तो छोटे पुत्र एकान्श डोभाल भी बायें हाथ के अति विस्फोटक बल्ले बाज हैं। अभी हाल ही में
अमृतसर में हुई अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मात्र 3 मैचों में एक शतक के साथ 200 से अधिक रन बनाये जिसमे
उन्होनें 18 छक्के लगाये और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्ले बाज बने। ईश्वर संजय डोभाल जी की आत्मा को शांति प्रदान
करें और समस्त डोभाल परिवार को इस दुख को सहने की हिम्मत दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *