ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी मां का 70वां बर्थडे सेलिब्रेट किया अभिषेक और आराध्या के साथ, शेयर की फोटो
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी मां का 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन भी नज़र आ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी मां बृंदा राय का 70वां बर्थडे पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
ऐश्वर्या राय ने सबसे पहले मां और बेटी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। इसमें तीनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं। पीछे ऐश्वर्या के पिता कृष्णाराज राय की तस्वीर दीवार पर टंगी दिखाई दे रही है। इस फोटो को पोस्ट कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी 70वां बर्थडे डियरेस्ट डार्लिंग मॉमी-डोडा। हम आपसे बेइंतहा प्यार करते हैं। आप हमारी दुनिया हैं।’