रामनगर। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आज रविवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक बिजरानी,पाखरो, ढेला, झिरना जोन में ही डे विजिट कर पाएंगे। सुरक्षा को देखते हुए रात्रि विश्राम पर रोक है जो 15 नवंबर के बाद ही शुरू होगा। पार्क डायरेक्टर राहुल ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के चलते 18 मार्च को पार्क बंद कर दिया था। एनटीसीए की नई गाइडलाइन के अनुसार, 14 से 30 जून तक पार्क डे विजिट के लिए खोला जाएगा।
13 जून से पर्यटक परमिट बुक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों-बुजुर्गों को पार्क में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वाहनों में सेनेटाइजेशन के बाद ही पर्यटक बैठ सकेंगे। हर पर्यटक के पास माक्स होना जरूरी होगा। पर्यटक सुबह व शाम की पाली में पार्क में जाएंगे। रात्रि विश्राम 15 नवंबर के बाद ही होगा।