आकाशवाणी पौड़ी केंद्र को बंद नहीं होने देगें: तीरथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विभागीय उपेक्षा के कारण मृत अवस्था की ओर बढ़ रहे पौड़ी आकाशवाणी केंद्र की समस्याओं को लेकर आकस्मिक उदघोषक और कम्पीयर गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वार्ता की। आकस्मिक उदघोषकों ने आकाशवाणी की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन भी सांसद को सौंपा। सांसद तीरथ सिंह रावत ने आकस्मिक उदघोषकों को आश्वासन देते हुए कहा कि पौड़ी में स्थित आकाशवाणी इसी उद्देश्य से शुरू किया गया था कि स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर मिले। साथ ही योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जा सके। जानकारी के इस महत्वपूर्ण केंद्र को बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आकाशवाणी पौड़ी के सम्बंध में सूचना प्रसारण मंत्री से मुलाकात करके इसके विस्तार के बारे में बात करेंगे।
आकस्मिक उदघोषकों का कहना है कि वर्तमान में केंद्र सरकार की योजनाओं पर सुबह और दिन में भी कार्यक्रम प्रसारित करने पड़ रहे हैं। जिसे पौड़ी केंद्र के अधिकारियों द्वारा उदघोषकों को एक प्रसारण सभा के भुगतान के एवज में सभी कार्यक्रमों का प्रसारण कराया जा रहा है। जिससे प्रसारण में लगे उदघोषक मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से कार्यक्रम का बजट धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर नहीं मिल पा रहा है। लंबे समय से प्रसारण की सभाओं को बढ़ाने की मांग भी उठती रही है, लेकिन विभाग इसे बार-बार ठंडे बस्ते में डालने पर लगा है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक उदघोषक मौजूदा समय में केंद्र सरकार की योजनाओं पर सुबह और दिन में भी कार्यक्रम प्रसारित करने पड़ रहे हैं। लेकिन बजट के अभाव में ये काम सही से सुचारू नहीं हो पा रहे हैं। सांसद को ज्ञापन देने वालों में आकाशवाणी पौड़ी के उदघोषक प्रेम सिंह नेगी, अजीत थपलियाल, योगम्बर पोली, मुकेश बिष्ट, सुनील कपिलवान, पंकज नेगी सहित अन्य शामिल थे।