एकम्स ने सफाई करने के लिए सौंपे ई-रिक्शा
हरिद्वार। सिडकुल स्थित एकम्स ग्रुप ने अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन करते हुए एकम्स ने लक्की ग्लोबल फाउंडेशन को स्वच्छता के लिए ई-रिक्शा दी। शनिवार को हरी झंडी देकर रवाना किया, जोकि रावली महदूद में प्रत्येक घर से सूखा कचरा एवम गीला कचरा उठाएंगे। भविष्य में और भी गली मोहल्लो मे कूड़ा उठाने के लिए और भी ई रिक्शा लगाई जाएगी।
इस मौके पर एकम्स हैल्थ एण्ड एजुकेशन सोसासटी की सचिव अर्चना जैन ने कहा कि हम समाज में मानव सेवा के प्रति सदैव अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हैं। इस अभियान का उद्देश्य अपने आस-पास के लोगो को स्वच्छता बनाये रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्ष्ट संदेश दिया। इस अवसर पर एकम्स के प्रबंध निदेशक संदीप जैन जी ने कहा कि स्वच्छ भारत का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई नही अपितु आमजन की सहभागिता से अधिक पेड़ पौधे, कचरामुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना और स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।