भीमताल में निकाली अक्षत कलश शोभायात्रा
हल्द्वानी)। श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को भीमताल में अयोध्या से आए अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और बजरंगबली की भव्य झांकियां निकाली गईं।मंगलवार को अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ साधु संतों ने किया। इसके बाद यात्रा ब्लक रोड, मुख्य बाजार, तिकोनिया चौराह, कचुला देवी मंदिर से होते हुए भीमेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। जहां प्रसाद वितरण कर यात्रा का समापन किया गया। सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्ति, विधार्थियों, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। संपूर्ण नगरी श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी। शोभा यात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। आयोजकों ने बताया कि बुधवार से घर-घर जाकर अक्षत वितरित किया जाएगा। 22 जनवरी को भीमताल के पांच मंदिरों में सुंदर कांड और प्रसाद वितरण किया जाएगा। यहां कार्यक्रम संयोजक पुष्कर मेहरा, नितिन राणा, मनोज भट्ट, प्रदीप पाठक, कमला आर्य, पंकज जोशी, संदीप पांडे, शरद पांडे, रवि कुमार, विनीत जोशी, आशु पाठक, योगेश तिवारी, कमलेश रावत, गौतम मटियाली, पारस चंद्र, प्रकाश आर्य, कमला कार्की, पूजा मेहरा, शिप्रा जोशी, भावना पांडे, विनोद पंत, जया बोरा, सुनीता पांडे, लता पलडिया आदि रहे।