जिला अस्पताल पौड़ी पर लगाया बदसलूकी का आरोप, जिलाधिकारी से की कार्रवाई की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और अस्पताल प्रशासन का मरीजों के साथ दुव्र्यवहार के मामले में नगर वासियों ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर प्रेमनगर निवासी कमल भंडारी की पत्नी के साथ दुव्र्यवहार व सही इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। इस मामले में नगर वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
शहर के प्रेमनगर निवासी कमल भंडारी चार दिन पूर्व अपनी पत्नी को प्रसव के लिए पीपीपी मोड़ पर संचालित जिला अस्पताल पौड़ी लाये। जहां अस्पताल स्टाफ ने उनकी पत्नी के साथ दुव्र्यवहार व सही इलाज नहीं किया। पीपीपी मोड के तहत संचालित इंद्रेश अस्पताल पर आए दिन इस प्रकार के आरोप लगाए जाने के कई मामले सामने आए हैं। बीते चार दिन पूर्व डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में पहुंची प्रसूता के पति ने स्टाफ नर्स पर महिला की डिलवरी नहीं करने का आरोप लगाया है। जिस कारण महिला को वार्ड में ही नवजात को जन्म देना पड़ा। साथ ही महिला के पति ने अस्पताल प्रशासन पर महिला के साथ बेरुखी और बदसलूकी से पेश आने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो स्टाफ नर्स को तीन-चार बार बुलाने पर भी वह नहीं आयी, तो उनकी पत्नी ने वार्ड के बेड पर ही नवजात को जन्म दे दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के चलते उनकी पत्नी व नवजात की जान खतरे में पड़ गई। गनीमत रही कि जच्चा-बच्चा दोनों की जान किसी तरह बच गयी। अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर नगर वासियों ने अस्पताल प्रबंधक से शिकायत की। अस्पताल प्रबंधक ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही एक चिकित्सक को भी हटा दिया है। वहीं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विनोद दनोसी व नगर वासियों ने आचरण सही रखने को कहा है। साथ ही नगर वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर राकेश गौरशाली, मनमोहन राणा, मनमोहन रावत सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।