अयोध्या में श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए भवन निर्माण करेगा अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन

Spread the love

हरिद्वार। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन ने अयोध्या में रामलला के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए भवन निर्माण करने का निर्णय लिया है। भूपतवाला स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अयोध्या में भवन निर्माण का निर्णय लिया। अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने बताया कि अयोध्या में भवन निर्माण के साथ बद्रीनाथ व हरिद्वार में स्थित भवन के विस्तार व आधुनिकीकरण का निर्णय भी बैठक में लिया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। मंदिर निर्माण पूरा होने पर रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्घालुओं को आवास व भोजन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अयोध्या में भवन निर्माण का निर्णय लिया गया है। जिसे जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा। रामकुमार भूतड़ा ने बताया कि पूर्वजों से मिले संस्कार ही सेवा की प्रेरणा देते हैं। बेहद कम जनसंख्या होने के बावजूद माहेश्वरी समाज देश के विकास व समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संगठन के विषय में जानकारी देते हुए रामकुमार भूतड़ा ने बताया कि अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के देश भर में 30 हजार सदस्य हैं। जिनमें उद्योग, व्यापार, राजनीति, प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा, शिक्षा आदि क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत लोग शामिल है। संगठन के सदस्यों के सहयोग से संस्था द्वारा वेद अध्ययन केंद्र, वृद्घाश्रम, छात्रावास, विद्यालय, मंदिर आदि का संचालन किया जा रहा है। सदन की सभी शाखाओं में अन्न क्षेत्रों का संचालन, विधवा पेंशन, कबूतर दाना, चिकित्सालयों आदि का संचालन कर समाजसेवा में निरंतर योगदान किया जा रहा है। संस्था द्वारा 14 हजार गौशालाओं का संचालन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष संपन्न हुए कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार में 90 हजार यात्रियों को भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। बैठक में महामंत्री रमेशचंद्र छापरवाल, संयोजक व उपाध्यक्ष प्रहलाद शाह राठी, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल पुंगलिया, मंत्री व प्रभारी मोहनलाल मुंदड़ा, कमल किशोर चांडक, सम्पराज बिड़ला, जगदीश प्रसाद राठी, गोपीकिशन बंगा, कैलाशचंद्र करवा, कैलाशचंद जाजू, माणकचंद, पवन कुमार होलानी, रामविलास मालानी, प्रसाराम कोठारी, प्रहलाद कुमार बजाज, नंदकिशोर बजाज, हंसराज धूत, जगदीश प्रसाद लोहिया, नीरज कुमार चांडक आदि शामिल रहे। देश के प्रमुख समाजसेवियों में शुमार रामकुमार भूतड़ा संघ व भाजपा से जुड़े रहे हैं तथा राजस्थान भाजपा के कोषाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों का दायित्व संभाल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *