Uncategorized

अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद ने किया कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद की और से सम्मान समारोह का आयोजन कर कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कोविड नियमों का पालन करते हुए श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़ा में संक्षिप्त रूप से आयोजित किए गए समारोह में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र, एसपी कुंभ मेला सुरजीत सिंह पंवार सहित कई अधिकारियों को फूलमाला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर तथा गंगाजली भेंटकर व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान संतों ने देश को कोरोनो महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना भी की। समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले जैसे बड़े आयोजन को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में मेला पुलिस ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करते हुए कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराया। इसके लिए आईजी संजय गुंज्याल व उनकी पूरी टीम बधाई व आशीर्वाद की प्राप्त है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते कुंभ मेले के आयोजन पर संकट गहरा गया था। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की धर्मनिष्ठा व दृढ़संकल्प और मेला प्रशासन की कार्यकुशलता के चलते कुंभ मेला निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। इसके लिए मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी आशीर्वाद के पात्र हैं। वैष्णव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया बाबा महाराज ने कहा कि कुंभ मेला संपन्न कराने में सभी अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिला। शुरू में कुछ कठिनाईयों के बाद अधिकारियों के सहयोग से बैरागी संतों को सुविधाएं उपलब्ध हुई। सभी पर मां गंगा की कृपा बनी रहे। कोषाध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि मां गंगा एवं मां चण्डी देवी की कृपा तथा कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की कार्यकुशलता से कुंभ मेला सकुशल संपन्न हुआ। मेला अधिकारी दीपक रावत, आईजी संजय गुंज्याल सहित सभी अधिकारियों ने परिवार के सदस्य की तरह सहयोग दिया। प्रभु श्रीराम व महावीर हनुमान की कृपा से कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने वाले सभी अधिकारी तरक्की के नए मुकाम हासिल करेंगे। सुदर्शन आश्रम के परमाध्यक्ष महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के आद मेला प्रशासन व पुलिस से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा का पालन करते हुए कोरोना काल जैसी विपरीत परिस्थितियों में कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया। आईजी संजय गुंज्याल ने कोरोना काल में कुंभ जैसा विशाल आयोजन करना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। सभी अखाड़ों व संत महापुरूषो के सहयोग से ही इस विशाल धार्मिक आयोजन को संपन्न कराया जा सका। उन्होंने कहा कि 1902 के बाद 2021 का कुंभ पहला ऐसा कुंभ है। जो बिना किसी दुर्घटना और विवाद के संपन्न हुआ। पुलिस ने कोविड नियमों का पालन कराते हुए सभी तेरह अखाड़ों में सामंजस्य बनाकर सभी स्नान सकुशल संपन्न कराए। कुंभ मेले के दौरान संत महापुरूषों से मिला आशीर्वाद व स्नेह उनके लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि जिस वातावरण में कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा था। उसमें कोई निश्चित योजना लागू करना मुश्किल था। लगातार उतार चढ़ाव व एसओपी लागू होने के बीच सभी व्यवस्थाएं करनी थी। लेकिन संत समाज व मीडिया के सहयोग से मेला प्रशासन ने सभी चुनौतियों से पार पाते हुए आयोजन को सकुशल संपन्न कराया। कुंभ मेला एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया। कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराना वाकई बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। लेकिन संत समाज के सहयोग से पुलिस इस चुनौती से निपटने में कामयाब रही। इसके लिए पुलिस प्रशासन संत समाज का आभारी है। इस अवसर पर महंत नरेंद्रदास, महंत महेशदास, महंत नारायण दास पटवारी, महंत अवध बिहारी दास, महंत नागा सुखदेव दास, महंत मनीष दास, महंत वैष्णव दास, महंत हितेश दास, महंत सूरजदास, महंत बिहारी शरण आदि संतजन मौजूद रहे। महंत अंकित शरण व श्रवण शंखधर ने सभी संत महंतों व अधिकारियों का आभार जताया। इस दौरान वैष्णव अखाड़ा परिषद के महामंत्री व अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने श्री सुदर्शन आश्रम अखाड़ा के परमाध्यक्ष महंत रघुवीर दास महाराज को निर्मोही अखाड़े का स्थानीय प्रतिनिधि नियुक्त करने की घोषणा भी की।
इनको किया गया सम्मानित:- मेला अधिकारी दीपक रावत, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र, सीओ सिटी अभय सिंह, मण्डलाधिकारी अभिसूचना कुंभ मेला सुनीता वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कुंभ थाना कनखल भावना कैंथोला, पुलिस उपाधीक्षक कुंभ कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधाीक्षक कुंभ मेला सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, पुलिस उपाधीक्षक संचार कुंभ मेला रेवाधर मठपाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुंभ नरेंद्र सिंह कुंवर, मनोज नेगी, लक्ष्मण सिंह आदि अधिकारियो के अलावा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!