ऑल वेदर रोड़ निर्माण से पत्थर गिरने से लोगों में दहशत
नई टिहरी। ऑल वेदर रोड़ निर्माण के तहत देवप्रयाग नगर के ऊपर स्थित गृद्धाचल पर्वत पर हो रही कटिंग से लगातार पत्थर गिरने की आशंका से नगरवासी भयभीत हैं। नगरवासियों ने तहसीलदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर पूरी सुरक्षा दिये जाने की मांग की है। भौगोलिक तौर पर विषम देवप्रयाग तीर्थ में ऑल वेदर रोड के तहत राजमार्ग चौडीकरण का काम चल रहा है। नगर के वार्ड तीन के ऊपर स्थित संवेदनशील प्राचीन गृद्धाचल पर्वत की कटिंग इसमें सबसे कठिन है। जर्जर पहाड़ी से कई बार पत्थर गिरते रहे हैं। इसको देखते हुए वार्ड तीन वासियों ने पूर्व सभासद विधार्थी पालीवाल के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। तहसीलदार के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में नगरवासियों ने पहाड़ी के कटान से कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका जतायी है। लोगों ने सर्वेक्षण के अनुसार सड़क के नीचे पुस्ता निर्माण कर चौडीकरण का काम किये जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि कटिंग में मानको के अनुसार पुख्ता सुरक्षा न किए जाने से गृद्धाचल पर्वत की जर्जर चट्टानें भारी तबाही कर सकती हैं। ज्ञापन भेजने वालो मे रोहित, अंकु पुरोहित, नितिन कर्नाटक, सिद्धार्थ, उज्जवल पंचपुरी, धर्मनाथ, हरीश टोडरिया, श्री प्रकाश डबराल, महेश अलखनिया, वीरेंद्र आदि शामिल रहे।