विकास कामों के नाम पर सरकारी धनर के दुरूप्रयोग का आरोप
नई टिहरी : विकासखंड चंबा के सुदाड़ा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपकर गांव में विकास कामों के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। डीएम दीक्षित को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पूर्व में जनता दरबार में ग्रामीणों ने गांव में विकास कामों हुई धांधली को लेकर अवगत कराया गया था। जिस पर डीपीआरओ नरेंद्रनगर के जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना के अधिकार में प्राप्त जानकारियों से गांव की विकास योजनाओं में धांधली के मामले सामने आए थे। लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी गांव के विकास कामों की जांच नहीं हो पाई है। अभी भी विकास कामों के 75 प्रतिशत मामलों की जांच होनी बाकी है। गांव के विकास कामों में फर्जी मस्टरोल बनाकर भुगतान करने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन देने वालों में ज्योति प्रसाद सकलानी, दिनेश प्रसाद, जयादेव कोठारी, लक्ष्मी, कुंदन सकलानी आदि शामिल रहे। (एजेंसी)