गाड़ी बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
हल्द्वानी। रामपुर रोड में रहने वाले एक युवक ने कार बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। युवक के अनुसार आरोपी ने पहले कार बेची बाद में मदद के नाम पर वापस मांगी अब नहीं लौटा रहा। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में रामपुर रोड गली नंबर 9 निवासी मनोज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 8 सितम्बर 2021 को ईद्गाह रोड में रहने वाले मोहम्मद जफर से एक कार का सौदा 8़50 लाख रुपये में किया। मनोज का आरोप है कि कार खरीदने के बाद 28 जून को जफर यह कहकर कार ले गया कि उसे ईद पर परिवार के साथ बाहर जाना है। लेकिन इसके बाद उसने कार नहीं लौटाई। कार के बारे में पूछने पर आरोपी टालमटोली कर रहा है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।