विवादों में आया रैन बसेरा, निगम पर लगा भूमि कब्जाने का आरोप

Spread the love

पार्षद विपिन डोबरियाल की शिकायत पर रेलवे, निगम व प्रशासन ने किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गाड़ीघाट में मालगोदाम चौराहे के समीप बन रहा नगर निगम का रैन बसेरा बनने से पहले ही विवादों में आ गया है। पार्षद विपिन डोबरियाल ने नगर निगम पर रेलवे की भूमि कब्जाकर रैन बसेरा बनाने का आरोप लगाया। शिकायत के बाद रेलवे, नगर निगम व प्रशासन की टीम ने रैन बसेरे का संयुक्त निरीक्षण किया।
कुछ वर्ष पूर्व नगर निगम ने मालगोदाम रोड तिराहे पर खंडहर हो चुके कांजी हाउस की जगह रैन बसेरा निर्माण की योजना बनाई थी। इसके लिए बाकायदा वर्ष 2019 में एक करोड़ तीस लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया। शासन ने 98.45 लाख की धनराशि स्वीकृत कर चालीस लाख रुपये अवमुक्त कर दिए थे। रैन बसेरा निर्माण के नाम पर चार मंजिला भवन भी खड़ा हो चुका है। लेकिन, अब निर्माणाधीन इस भवन पर सवाल खड़े होने लग गए हैं। पार्षद विपिन रावत ने बताया कि नगर निगम रेलवे की भूमि पर कब्जा कर रैन बसेरा निर्माण करवा रहा है। ऐसे में रेलवे विभाग भविष्य में कभी भी अपनी भूमि को वापस ले सकता है। नगर निगम रैन बसेरा निर्माण के नाम पर केवल बजट को ठिकाने लगाने का कार्य कर रहा है। बताया कि वह इस समस्या को कई बार बोर्ड बैठक में भी उठा चुके हैं। वहीं, पार्षद की शिकायत के बाद शुक्रवार को नगर निगम, प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों ने रैन बसेरे का संयुक्त निरीक्षण किया। नजीबाबाद रेलवे के मुख्य कार्यालय अधीक्षक इरफान अंसारी ने बताया कि निरीक्षण व अन्य दस्तावेजों से यह सिद्ध नहीं हो पाया है कि उक्त भूमि नगर निगम की है या रेलवे की। बताया कि कोटद्वार नगर निगम ने भूमि रेलवे की होने पर उसे लीज पर देने की गुजारिश की है। इस मौके पर इस मौके पर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पंकज शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम नवीन सजवाण, राजस्व उपनिरीक्षक आशीष केमनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *