ऑलवेदर रोड की चौड़ाई कम करने पर जनप्रतिनिधि नाराज
-पीएम व मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की
उत्तरकाशी। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना ऑलवेदर रोड निर्माण में उत्तराखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क की चौड़ाई कम करने व उत्तरकाशी में भागीरथी नदी के किनारे बंद पड़ी परियोजनाओं के शुरू न करने पर विरुद्ध पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी ने नाराजगी व्यक्त की है। वहीं एक दिवसीय उपवास रखकर पीएम नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र प्रेषित कर उक्त प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की है।उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क की चौड़ाई कम करने को लेकर तथा कथित पर्यावरण विदों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगाये जाने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। गुरूवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य गेंवला ब्रहम्खाल लक्ष्मण सिंह भंडारी ने रोक लगवाने वाले कथित पर्यावरणविदों की बुद्धि शुद्धि के लिए उपवास किया। वहीं पीएम को पत्र प्रेषित कर कहा कि ऐसे अतिसंवेदन शील समय पर जब भारतीय सेना के जवान एयरलिफ्ट से ही बॉर्डर तक पहुंच रहे हैं ,जबकि दुश्मन देश ने अपनी ओर से भारतीय सीमा के नजदीक तक रेल लाइन और चौड़ी सड़क बना दी है। ऐसे विकास विरोधी तथा कथित पर्यावरणविदों ने ही उत्तरकाशी की जल विद्युत परियोजनाएं बंद करवा दी और अब पहाड़ की लाइफ लाइन को जिस पर सरकार का अरबों रूपए खर्च हो चुका है, उस पर रोक लगवाने का इन्होंने कुकृत्य किया है। जिस पर स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र सिंह मोदी और मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत से देश हित को सर्वोपरि मानते हुए ऑल वेदर रोड पर लगी रोक को हटवाने हेतु अपने स्तर से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।