अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के सात माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई माह में आनग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी तेज हो
गई है। जुलाई माह में सभी सात विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगाना शुरू हो जाएंगा। सोलर पावर प्लांट लगने से
विद्यालयों को बिजली बिल जमा करने से निजात मिलेगी और अन्य विद्युत उपकरण भी इससे संचालित किये जा सकेंगे।
अल्मोड़ा जिले के सात माध्यमिक विद्यालयों में मार्च माह के अंतिम तक कुल 21 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट
स्थापित किया जाना प्रस्तावित किया गया था। प्रत्येक विद्यालय को इसके लिये 2.25 लाख रुपये की रकम भी विभाग
ने भेजी थी। प्रत्येक विद्यालय में 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाया जाना था। राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा माध्यमिक के निर्देश पर सात स्कूलों में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिये स्वीकृति मिली गई थी। लेकिन
कोरोना महामारी के चलते सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। अब विभाग ने जुलाई माह में
सभी सात विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी तेज कर दी है। सोलर प्लांट लगने से स्कूलों को बिजली
कनेक्शन लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। सोलर प्लांट की बिजली से स्कूलों में अन्य विद्युत उपकरण भी संचालित किये
जा सकेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ विद्यालयों में सोलर पावर प्लांट लगाने का काम शुरू हो
गया है। कुछ में जुलाई माह में शुरू कर दिया जाएगा।