Uncategorized अल्मोड़ा-टनकपुर बस सेवा दो दिन से बाधित April 3, 2021 Dainik Jayant Spread the love अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में रोडवेज डिपो में चालकों का संकट बरकरार है, इस कारण दो दिन से अल्मोड़ा-टनकपुर बस सेवा बाधित है। दो दिन में ही डिपो को 40 हजार से अधिक की चपत लग गई है। मजबूरन यात्रियों को टैक्सी वाहनों से यात्रा करनी पड़ी।