अल्मोड़ा अल्मोड़ा-टनकपुर बस सेवा दो दिन से बाधित April 3, 2021 Dainik Jayant 0 Comments Spread the loveअल्मोड़ा। अल्मोड़ा में रोडवेज डिपो में चालकों का संकट बरकरार है, इस कारण दो दिन से अल्मोड़ा-टनकपुर बस सेवा बाधित है। दो दिन में ही डिपो को 40 हजार से अधिक की चपत लग गई है। मजबूरन यात्रियों को टैक्सी वाहनों से यात्रा करनी पड़ी।