रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कस्बे में वट वृक्ष का पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रखना है तो पेड़ पौधे लगाना आवश्यक है। कुछ पेड़ ऐसे हैं जो हर समय ऑक्सीजन प्रदान कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का काम करते हैं। किसी भी विशेष अवसर पर सभी को पौधरोपण आवश्यक रूप से करना चाहिए। साथ ही, उनका संरक्षण करने का दायित्व भी निभाना चाहिए। किसान अपने खेतों की मेढ़ पर फलदार पौधे लगाकर एक पंथ दो कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर चौधरी कुलबीर सिंह, चौधरी मानवेंद्र सिंह चौधरी प्रहलाद सिंह, सुदेश चौधरी, किरण चौधरी, शोभाराम प्रजापति, सतपाल मुकेश, राजपाल, अशोक आदि उपस्थित रहे।