तलाब निर्माण के साथ हर ब्लक में सड़क किनारे करें वूक्षारोपण
उत्तरकाशी। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक लेते जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जनपद के प्रत्येक ब्लक में निर्माणाधीन 82 अमृत सरोवर निर्माण के साथ-साथ हर ब्लाक में सड़क के किनारों में भी वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये है।
जिला सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, एनएच को समुचित तैयारी पूर्ण करते हुए प्लान बनाने को निर्देशित किया। वहीं सभी खंड विकास अधिकारियों को सरोवर निर्माण कार्यों की मनिटरिंग कर दैनिक रूप से निर्माण कार्यों की प्रगति प्रस्तुत करने की बात कही। कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को जिले में भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर विभाग शीघ्र ही अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होंने षि, उद्यान, जल संस्थान, सिंचाई, बाल विकास, स्वास्थ्य, सहकारिता, पूर्ति विभाग, पशुपालन, शिक्षा, पंचायतीराज, सेवायोजन आदि विभागों को बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्व योग दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण, आयुर्वेद विभाग को मैराथन की ओर से मैराथन दौड़ 20 जून को प्रात: 7 बजे से मनेरा से बड़ेथी तक आयोजित की जायेगी।