आशाओं के साथ अब आंगनबाड़ी भी करेंगी डेंगू से सचेत
रुद्रपुर। जिले में अब डेंगू से निजात दिलाने के लिए एक विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत घर-घर जाकर आशाओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सर्वे करेंगी। इसके बाद इन क्षेत्रों में डेंगू से बचने के लिए जागरूकता र्केप लगाए जाएंगे। जिसमें लोगों को घरों की साफ-सफाई रखने के साथ ही कई अन्य चीजों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके लिए जिले की 1346 आशाओं के साथ 526 आंगनबाड़ी भी कार्य करेंगी। सीएमओं का कहना है कि इसके लिए नगर निगम से बातचीत कर छिड़काव भी कराया जाएगा। ताकि इस पर रोकथाम करायी जा सके।
रुद्रपुर में शहरी क्षेत्र में 109 और ग्रामीण में 195 आशाएं हैं, जिनको यह जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां भी काम करेंगी। सीएमओ ड़ सुनीता चुफाल ने बताया कि प्रत्येक रविवार को हर रविवार 15 मिनट डेंगू पर होगा वार नाम से आयोजन किया जाएगा। अगले रविवार से यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बातचीत की जाएगी। अगर किसी को बुखार होता है तो उसकी पूरी जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बर्तन में पानी जमा हो जाता है कि तो उसको तत्काल सफाई कराई जाएगी। सुबह नौ बजे के करीब यह शुरू किया जाएगा। कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी कई तरह से उनको जागरूक किया जाएगा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।