संजू सैमसन का गजब कारनामा, बास्केटबॉल कोर्ट में फुटबॉल खेलते नजर आए
नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी।टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया था। संजू सैमसन भी टी20 सीरीज का हिस्सा थे। पहले टी20 में बेंच पर बैठने के बाद उन्हें आखिरी 2 मुकाबलों में प्लेइंग 11 में जगह मिली थी। अब संजू का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह बास्केटबॉल कोर्ट में फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं।
बारिश का आनंद ले रहे संजू
वीडियो में देखा जा सकता है कि बास्केटबॉल कोर्ट थोड़ा गीला है। इसका मतलब है कि संजू बारिश का आनंद लेते हुए अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल का आनंद ले रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वह दोनों ही पारियों में खाता नहीं खोल पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी।