अंबानी-अडानी सब फेल, अयोध्या राम मंदिर के लिए इस शख्स ने किया है सबसे बड़ा दान
अयोध्या, एजेंसी। अयोध्या में आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम के लिए पूरी अयोध्या नगरी को भव्य तरीके से सजाया गया था। कई बड़ी हस्तियां इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनी। अयोध्या में बने इस राम मंदिर के लिए देश दुनिया के करोड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमता अनुसार दिल खोलकर दान किया है। राम मंदिर निर्माण के लिए किसी भी सरकार ने पैसा नहीं दिया है, इसका निर्माण पूरी तरह से भक्तों द्वारा दिए गए दान से किया गया है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान किसने दिया है।
तो चलिए आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के लिए सबसे बड़ा दान सूरत के हीरा व्यापारी लाखी परिवार ने दिया है। बता दें कि सूरत के बड़े हीरा कारोबारियों में से एक दिलीप कुमार वी. लाखी के परिवार ने 101 किलो सोना दान किया है। राम मंदिर ट्रस्ट को मिला यह अब तक का सबसे बड़ा दान है। इस 101 किलो सोने का उपयोग राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशू, डमरू और स्तंभों को चमकाने का काम किया जाएगा।
राम मंदिर के लिए दानवीरों की लिस्ट में दूसरा नाम कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू का है, जिन्होंने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपए का दान किया है। वहीं, गुजरात के एक अन्य हीरा कारोबारी गोंविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपए का दान किया है। वहीं, दुनिया के मंदिरों में सबसे अधिक दान देने वालों में पटना का महावीर मंदिर टॉप पर है। पटना के महावीर मंदिर ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए दान किये हैं।