आंबेडकर की महार जाति के परिवारों को विलुप्त करने का आरोप
हरिद्वार। समाजवादी पार्टी में पूर्व दर्जाधारी सुधाकर सिंह कश्यप ने ड़ भीमराव आंबेडकर की महार जाति के परिवारों को विलुप्त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। वहीं गुम हुए परिवार के व्यक्तियों को तलाशने की भी मांग की है। सोमवार को ओम पुल के पास स्थित यूपी गेस्ट हाउस में पूर्व दर्जाधारी सुधाकर ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से ड़ आंबेडकर की महार जाति पुर्ण रूप से विलुप्त कर दी गई। दावा किया की वर्ष 1891 में ब्रिटिश हुकूमत के दौरान महार परिवार की जनगणना कराई गई थी। जनगणना में तत्कालीन जिला देहरादून क्षेत्र में महार परिवारों के लोगों की संख्या 1581 दर्शाई गई थी। साथ ही महिलाओं की अलग से संख्या 395 थी। वर्ष 2011 में सरकार ने जनगणना कराई। जनगणना में अधिकारियों, राजस्व लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव ने ड़ आंबेडकर की महार जाति को पूर्णरूप से विलुप्त कर दिया। उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।