उत्तराखंड

मूक बधिर और दिव्यांगजनों का मांगों को लेकर प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। जनहित दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम और देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के नेतृत्व में मूक बधिर और दिव्यांगजनों ने विभिन्न मांगों को लेकर रानीपुर मोड़ पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन की शुरुआत कर रैली निकाली गई। रैली निकालते हुए मूक बधिर और दिव्यांगजनों ने तहसील परिसर में पहुंचकर धरना दिया। तहसील में एक घंटे तक धरने के बाद दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तहसील को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद दिव्यांगजन रोशनाबाद गए, वहां मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा। रैली में दिव्यांगजनों ने पूरे रास्ते दिव्यांग एकता जिंदाबाद, हमारी मांगें पूरी करो के नारे लगाए। जनहित दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल गौतम ने कहा कि कई वर्षों से वह अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन देते आ रहे हैं, लेकिन सरकार ने दिव्ययांगजनों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। भगवानपुर, लक्सर, रुड़की में धरने प्रदर्शन के बाद सोमवार को चौथे चरण में हरिद्वार में प्रदर्शन किया गया। देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा कि अगर इसी तरह सरकार मूक बधिर और दिव्यांगजनों की सुध नहीं लेगी तो देहरादून में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार ने कहा कि यही हाल रहा तो आने वाले लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजन एक साथ नोटा दबाएंगे। मूक बधिरों के लिए हर सरकारी विभाग में इंटरप्रेटर की नियुक्ति, पेंशन 10 हजार करने, निशुल्क बिजली प्रदान करने, आवास और षि कार्य के लिए पट्टे आवंटित करने, दिव्यांगजनों को नगर निकाय से लोकसभा तक सीटें आरक्षित करने, अतिशीघ्र बैकलग भर्ती आदि मांगें शामिल है। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव सहेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष शिवदास, संगठन मंत्री यूसुफ, रुड़की ब्लक अध्यक्ष शहनवाज, देवभूमि बधिर एसोसिएशन के पदाधिकारी अतुल राठौर, विवेक केशवानी, देव शर्मा, विद्यांशु खुल्लर, सरदार मोंटू, गिरीश पपनै, तौकीर, डा़ हरिराम आर्य इंटर कलेज के पूर्व छात्र संगठन से जितेंद्रवीर सैनी, पूरन कश्यप, पंकज, संदीप, गुलफाम, जिशान, अनुज कुमार, कर्मसिंह, राजकुमार, विपिन कुमार, आजाद अली, मुरसलीन, सुनील सैनी, मुंतजीर, दिलीप, पंकज, अफसाना, साजिद अंसारी, सुमित पाल, रईस, अजय, टोनी, मोहम्मद सलीम, अकलीम, शमशेद, पंकज जोशी आदि मूक बधिर और दिव्यांगजन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!