उत्तराखंड

प्लांट लगने से जिले के लोगों को अब अक्सीजन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगारू देव

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेाषिकेश एम्स से पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत स्थापित 35 पीएसए अक्सीजन जैनरेट प्लांटो का वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकोर्पण कर देश को समर्पित किए। जिला चिकित्सालय में पीएम केयर फंड से स्थापित अक्सीजन जैनरेट प्लांट के लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, कपकोट के विधायक बलवंत भौर्याल, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल और जिलाधिकारी विनीत कुमार ने किया।
जिला अस्प्ताल में आयोजित कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष देव ने कहा कि प्लांट लगने से जिले के लोगों को अब अक्सीजन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब जिला अस्पताल में दो-दो प्लांट लग गए हैं। एक सरकारी और दूसरा निजी प्रयासों से लगा है। कपकोट विधायक भौर्याल ने कहा जिले ने अब स्वास्थ के क्षेत्र में एक उच्च मुकाम हासिल किया है। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिला चिकित्सालय में पीएम केयर फंड से स्थापित किए गए 400 एलपीएम क्षमता वाले अक्सीजन प्लांट प्लांट के लिए धनराशि उपलब्ध कराने पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनपद में वर्तमान में अक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इस वक्त आठ सौ अक्सीजन सिंलेडर तथा चार सौ अक्सीजन कंसीट्रेटर उपलब्ध है, इसी के साथ जनपद के सभी सीएचसी, जिला चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटर समेत 350 अक्सीजन बैड तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में 250 एलपीएम का अक्सीजन जैनरेशन प्लांट ट्रामा सेंटर में गोपाल गिरि द्वारा दान किया गया है। कपकोट और कांडा में जल्द अक्सीजन प्लांट शुरू कर दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय में जल्द ही सीटी स्कैन, तथा डायलिसिस यूनिट लगाई जा रही है, जिसके लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। कार्यदायी संस्था को 20 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी हैं, जिनके द्वारा इस कार्य को करने के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ड़ वीके टम्टा, दिलीप खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, प्रेम सिंह हरडिघ्या आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!