विज्ञप्ति में संशोधन कर संविदा कर्मियों को बोनस अंक देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पिछले दस वर्षों से संविदा व नियत वेतनमान पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किए जाने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए उनको नियमित करे या पिछले दिनों जारी की गई विज्ञप्ति में संशोधन करके राजकीय मेडिकल कॉलेजों में कम से कम आठ वर्षों का अनुभव अनिवार्य करने के साथ ही उनकी सेवा के लिए प्रति वर्ष पांच अंक बोनस के रूप में दे।
ज्ञापन में यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों में टेक्नीशियन संवर्ग के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए सरकार द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई है, सरकार के इस निर्णय से उक्त मेडिकल कॉलेजों में विगत दस वर्षों से संविदा एवं नियत वेतनमान पर सेवाएं दे रहे बहुत सारे डिग्रीधारक कर्मियों को झटका लगा है। वह आस लगाये बैठे थे कि एक दिन सरकार उनको नियमित करेगी, लेकिन सरकार ने खुली भर्ती की विज्ञप्ति जारी करके उनकी इतने वर्षों से की गई सेवाओं को दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त कर्मी कोरोना काल में भी स्वंय तथा अपने परिवार की जान की फिक्र किए बिना अल्प वेतनमान पर सेवाएं देते रहे, ऐसे में सरकार का उनके प्रति फर्ज बनता है कि उनको नियमित किया जाय। ज्ञापन भेजने वालों में उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट, महावीर सिंह रावत, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, हिमांशु बहुखंडी आदि शामिल रहे।