आमरण अनशन पर बैठी महिला कर्मचारी की तबियत बिगड़ी

Spread the love

नई टिहरी। बीते16 माह के मानदेय भुगतान को लेकर पिछले छह दिनों से आमरण अनशन पर बैठे संविदा महिला कर्मचारी शशि मिश्रा की तबीयत बुधवार को बिगड़ गई। उनका रक्तचाप बढ़ने के साथ उन्हें उल्टियां होने लगी। डॉक्टर ने उनको तत्काल बीपी की लेने को कहा। मगर वह दवा लेने तैयार नहीं हुई। साथी संविदा कर्मी अनूप भट्ट का वजन सात किलो घटने से उन्हें पेट दर्द बना है। बुधवार को डॉ. रेशम पाठक ने आमरण अनशन पर बैठे सभी संविदा कर्मियों की जांच कर बताया कि लगातार वजन घटने से सभी के जीवन को खतरा बढ़ रहा है। उधर, नई टिहरी से देवप्रयाग पहुंची डिप्टी सीएमओ दीप्ति रुबाली द्वारा सीएमओ की ओर से अनशनकारियों के सामने मानदेय भुगतान होने तक कोविड मिशन का कार्य करने का प्रस्ताव रखा। सविंदा कर्मियों ने इसे स्वीकार नहीं किया। उधर, विधायक विनोद कंडारी व सांसद तीरथ सिंह रावत ने संविदाकर्मियों के आमरण अनशन का संज्ञान लेते अपने स्तर से कारवाही शुरू कर दी है। विधायक कंडारी ने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य सचिव को पत्र भेजकर तत्काल समाधान किये जाने को कहा गया है। सांसद तीरथ सिह रावत द्वारा सीएमओ टिहरी से मामले की जानकारी लेते आगे की कार्यवाही शुरू की गयी है। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम कर्मचारी संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष रवि रमोला भी अनशन पर बैठे कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *