एसएमजेएन कालेज में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव-
तिरंगा यात्रा से जुड़ रहा पूरा देश-रीतू खण्डूड़ी
हरिद्वार। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसएमजेएन कालेज के प्रांगण आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रीतू खण्डूडी, अखाड़ा परिषद एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहन्त रामरतन गिरी महाराज, महामंडलेश्वर श्रीमहंत ललितानंद गिरि व कलेज के प्राचार्य डा़सुनील कुमार बत्रा ने शौर्य दीवार पर पुष्पाजंलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के उपरांत श्रीमहंत रविन्द्रपुरी के संयोजन में कालेज से निरंजनी अखाड़े तक हर घर तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा को विधानसभा अध्यक्ष रीतु खण्डूड़ी व श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी अतिथीयों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रीतू खण्डूड़ी ने कहा कि गौरव की बात है कि आज देश के कोने-कोने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। जिससे हर उम्र के लोग साथ जुड़ रहे हैं तथा पूरा भारत तिरंगामय हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का विकास तेजी से हो रहा है। उत्तराखण्ड नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। नई शिक्षा नीति प्रत्येक विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में छात्र-छात्राएं अपनी पसन्द का विषय पढ़कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। एसएमजेएन कालेज में तिरंगा यात्रा में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है। श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा से राष्ट्रीय गौरव और अपनत्व की भावना उत्पन्न हो रही है। उन्होंने सभी से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा उन सभी वीरों की याद दिलायेगा जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक राष्ट्रीय ध्वज का स्वपन देखा था। श्रीमहन्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान जन अभियान बन चुका है। कलेज के प्राचार्य डा़सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के प्रति छात्र-छात्राओं सहित प्रत्येक वर्ग में भारी उत्साह है। इस अवसर पर सांस्तिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ कालेज की वार्षिक पत्रिका अभिव्यक्ति का विमोचन भी किया गया। सांस्तिक कार्यक्रमामें अर्शिका, गौरव बंसल एवं टीम ने तथा मेहताब आलम ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राएं, डा़तेजवीर सिंह तोमर, डा़मनमोहन गुप्ता, डा़शिवकुमार चौहान, डा़मनोज सोही, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डा़नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाज़ेसी आर्य, डा़सुषमा नयाल, रिचा मिनोचा, रिकंल गोयल, डा़प्रज्ञा जोशी, डा़पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनंद, डा़वैभव शर्मा, डा.अजय पाठक, सतीश कुमार जैन, डा़विशाल गर्ग, पंडित अधीर कौशिक, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, डा़प्रदीप त्यागी, विनीत सक्सेना, डा़लता शर्मा, पुनीता शर्मा, मोहन चंद पान्डेय, भोला शर्मा, मनोज मंत्री, पुरूषोत्तम शर्मा, शुभि कुर्ल, अनन्या भटनागर, विशाल बंसल सहित कालेज के प्राध्यापकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।