उत्तराखंड

जिला प्रशासन ने किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को सम्मानित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नगर कोतवाली के सामने भल्ला पार्क में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जगदीश वत्स का स्मरण करते हुये कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान देश को आजादी दिलाने के लिये काफी संघर्षों का सामना किया तथा गोली लगने के बावजूद तिरंगे को गिरने नहीं दिया। उनके जैसे तमाम शहीदों के बलिदान के परिणाम स्वरूप ही हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। जिलाधिकारी ने हरिद्वार के स्वतंत्रता संग्राम इतिहास का जिक्र करते हुये कहा कि हरिद्वार के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास काफी समृद्घ है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के काफी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऐसे हैं। जिनका इतिहास में नाम दर्ज नहीं है। उनके बारे में शोध किया जाना चाहिये तथा पुस्तक के रूप में सभी सामने आना चाहिये। जिसमें सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का उल्लेख हो। आशा है कि अगले वर्ष आयोजित होने वाले शहीद दिवस के अवसर पर पुस्तिका का विमोचन जरूर होगा। भल्ला पार्क का उल्लेख करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष भल्ला पार्क की स्थिति काफी दयनीय थी। सौन्दर्यकरण के पश्चात पार्क की स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने इसके लिए मेयर अनिता शर्मा एवं एमएनए दयानन्द सरस्वती को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा एवं जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों भारत भूषण विद्यालंकार, जितेन्द्र रघुवंशी, सुभाष छाबड़ा, धर्मवीर ढींगरा, मुकेश कुमार त्यागी, सुभाष चौहान, ललित कुमार चौहान, भोपाल सिंह, अशोक सिंह, जितेन्द्र सिंह, ममता दीवान, उर्मिला देवी, बलवीर सिंह, सत्येन्द्र सिंह बिष्ट, सोनाली देवी, भोला सिंह, किशन सिंह, मुरली मनोहर, श्याम सुन्दर सचदेवा, धर्मवीर, यतीन्द्र, विकास कम्बोज, सुरेश चन्द्र, अनिल कुमार शर्मा, डा़वेद प्रकाश, बालकिशन, दीपिका सैनी, सुमित्रा देवी, अर्जुन सिंह, गौरव सक्सेना आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, आनन्दमयी सेवा सदन इण्टर कलेज, पन्ना लाल भल्ला इण्टर कलेज, ज्वालापुर इण्टर कलेज, राजकीय इण्टर कलेज गैण्डीखाता आदि के बालक, बालिकायें शामिल हुये। कार्यक्रम के समापन के पश्चात लक्सर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वराज राणा के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करते हुये दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखा। मंच संचालन रेडक्रास सचिव डा़नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी़एल़शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस़पी़सेमवाल, भानू प्रताप शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!