पर्वतीय राजस्व निरीक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु
नई टिहरी। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया, साथ ही सरकार से जल्द लंबित मांगों के निस्तारण की मांग की।गुरुवार को पर्वतीय राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उपनिरीक्षकों ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। संगठन जिलाध्यक्ष सुनील चमोली ने कहा कि पर्वतीय राजस्व निरीक्षक संगठन लंबे समय से राजस्व निरीक्षकों तथा रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों को एकीत न किये जाने, समान कार्य के लिये समान वेतन, संवर्गीय कार्मिकों को एक जनवरी 2006 से उच्चीत वेतनमान का लाभ देने, 16 वें बैच के राजस्व निरीक्षक को प्रशिक्षण के साथ राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों के पुनर्गठन के निराकरण की मांग करता आ रहा है, लेकिन शासन की ओर से मांगों पर कोई सुनवाई न होने के कारण उन्हें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ा है। कहा जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता है, उनकी हड़ताल जारी रहेगी। बताया पूर्व में भी मांगों को लेकर संगठन पदाधिकारियों की ओर से शासन-प्रशासन को अवगत करवाया गया है। उन्होंने सरकार से जल्द सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की है। धरने पर बैठने वालों में संगठन सचिव, यशपाल नेगी, बिजेंद्र बिष्ट, विशाल असवाल, सूरदास गडोही, प्रमेंद्र राणा, प्रभा सकलानी, पूनम राणा, सरोजनी बहुगुणा, विजय पटवाल, सोमवारी सेमवाल, कमलेश्वर भट्ट, उषा भट्ट, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।