आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम से की समस्याएं हल करने की मांग
नई टिहरी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संगठन ने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम इवा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीएम के सामने अपनी समस्याओं को रखते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संगठन ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया है कि उनकी न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन करते हुए 18 हजार रुपये मासिक मानेदय दिया जाय। दस वर्ष पूरे होने पर सीनियरटी के हिसाब से वेतन बढ़ाया जाय। अन्य विभागों का काम उन पर न थोपा जाय, अन्य कामों के बोझ के चलते पंजिकाओं व आनलाइन कार्य पूरा नहीं हो पाता है। स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन विभाग व बाल विकास विभाग एक ही समय पर काम करने के लिए बाधित कर रहा है। जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नियत समय पर काम नहीं कर पा रही हैं। पंचास्थनी चुनाव 2019 में निर्वाचक नामावली पांडुलिपि निर्माण काम का अभी तक भुगतान नहीं दिया गया है। सभी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संगठन ने त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण की मांग डीएम से की। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की ब्लाक अध्यक्ष पुष्पा सजवाण, सुनीता भट्ट, शांति रमोला, वीना तड़ियाल, बागेश्वरी देवी, शंकुतला, सुषमा, रोशनी, उषा राणा, प्रियंका आदि शामिल रहे।