आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने विस अध्यक्ष के सामने रखीं समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सेविका एवं मिनी कार्यकर्ती संगठन की ओर से प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को मांग पत्र भी सौंपा।
बालासौड़ में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हड़ताल पर रहने के कारण उस अवधि का मानदेय मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद उन्हें नहीं दिया जा रहा है। पिछले एक वर्ष से भवन किराया ना दिए जाने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने मांग की कि बैठक एवं ट्रेनिंग में आने जाने के लिए यात्रा भत्ता दिए जाने के साथ ही सेवानिवित्र्त होने के पश्चात मासिक पेंशन दी जाए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को सरकार के सामने रखेंगी और सकारात्मक हल निकालने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति स्वरूपा है, समाज और देश इनकी मदद के बिना तरक्की नहीं कर सकता, इसलिए हमें महिलाओं को बराबरी का दर्जा देना होगा। उन्होंने कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये योगदान को याद करते हुए कहा कि कोरोना काल में जहां अपने भी साथ छोड़ रहे थे, ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं मैदानी स्तर पर कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहीं थीं। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष उषा गोस्वामी, उपाध्यक्ष अंबिका रावत, सचिव पुष्पा नेगी, कोषाध्यक्ष रोशनी देवी, प्रांतीय सदस्य बसंती रावत आदि मौजूद रहे।