विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ ने की बैठक
रुद्रप्रयाग। आंगनबाड़ी कार्यकत्री संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर बैठक कर सरकार से 18 हजार रुपये मानदेय की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी पुरानी लम्बित मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगा। इस अवसर पर नई ब्लाक कार्यकारिणी का गठन कर सर्व सम्मति से राजेश्वरी राणा को जखोली ब्लाक अध्यक्ष, नर्मदा काला को कोषाध्यक्ष व अंजू भट्ट को संघ का उपाध्यक्ष चुना गया। रविवार को विकासखंड जखोली सभागार में आंगनबाड़ी प्रदेश संगठन की अध्यक्ष सुमति थपलियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकत्रियों ने सरकार से विभागीय सुपरवाइजर के पदों पर वर्षों से कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आयु सीमा में छूट देकर शत प्रतिशत पदोन्नति करने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने सहित न्यूनतम अठारह हजार रुपये मानदेय करने की मांग की है। वक्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र मांग पूरी न होने पर संघठन चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। कहा कि इस सम्बन्ध में 28 अगस्त को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुमति थपलियाल, राजेश्वरी राणा, शशि नेगी, सुनिता बर्तवाल, सुमित्रा, पुष्पा रावत, कश्तुरा, सुन्दरी देवी, मीना रावत, अनुराधा आदि उपस्थित थीं।