लोनिवि में टेंडर डालने से ठेकेदारों में आक्रोश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी में शुक्रवार को हड़ताल के बावजूद कुछ ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने का ठेकेदारों ने विरोध किया। कुछ ठेकदारों द्वारा टेंडर डाले जाने पर हड़ताल पर चल रहे ठेकेदार भड़क गए। विरोध के बाद निविदा डालने वाले ठेकेदारों को प्रक्रिया से हटना पड़ा।
शुक्रवार को लोनिवि निर्माण खंड और आरईएस विभाग में कुछ ठेकेदारों ने हड़ताल के बावजूद ऑन लाइन टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया। जिस पर ठेकेदार समिति ने कड़ी नाराजगी जताई। मौके पर ही ठेकेदारों के विरोध के बाद निविदा में हिस्सा लेने वाले ठेकेदारों ने अपनी निविदाएं वापस लेनी पड़ी। समिति के अध्यक्ष संतन सिंह ने कहा कि सभी ठेकेदार निविदाओं का विरोध कर रहे है। ऐसे में किसी भी विभाग की टेंडर प्रक्रिया में ठेकेदार हिस्सा नहीं ले रहे है। ठेकेदारों की मांग पर कोई कदम नहीं उठाएं जाने से नाराज ठेकेदार 23 सितंबर को पौड़ी में महारैली निकाल रहे है। ऐसे में यदि कोई ठेकेदार हड़ताल के बावजूद निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लेता है तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।