प्राचीन सुरंगो के संरक्षण की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति ने देवलगढ़ मंदिर में स्थित प्राचीन सुरंगो, गुफाओं के संरक्षण और और विकास की मांग की है। समिति ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही मंदिर में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक सुरंगों का विकास करने व श्रद्धालुओं के लिए व्यू प्वाइंट बनाने की मांग की। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल, महासचिव राजेश कुमार, संरक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।