अधिकारी के बैठक में नहीं आने पर ग्रामीणों में रोष
बागेश्वर। ग्राम पंचायत शीशाखानी की खुली बैठक आयोजित की गई। इसमें जल जीवन मिशन पर चर्चा हुई। लेकिन मिशन के अधिकारी या प्रतिनिधि के बैठक में उपस्थित नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अधिकारी गांवों की उपेक्षा करेंगे तो पंचायतीराज एक्ट की परिकल्पना धरातल पर कैसे उतर सकेगी। ग्राम प्रधान नीतू वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने गांव के विकास कार्यो का लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष रखा। जल मिशन के तहत शीशाखानी गांव में मुख्य लाइन बिछ गई है। घरों में अभी संयोजन नहीं दिए गए हैं। पेयजल टंकी पूरे गांव को पानी देने में सक्षम है। राजस्व गांव बड़ौली में अभी पेयजल लाइन नहीं बिछी है। राजस्व गांव छाना उपाध्याय में जल जीवन मिशन के कार्यों पर चर्चा की गई। इस मौके पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश जनौटी, आनंद सिंह, प्रताप सिंह, रीमा देवी, हंसी देवी, भगवती देवी, तारा देवी, नीमा देवी आदि मौजूद रहे।