बीआरओ के मजदूरों को हटाने से नाराज कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बीआरओ के मजदूरों को हटाए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है बीआरओ के इस फरमान से मजदूरों के सामने परिवार का भरण-पोषण करना चुनौती बन गया है। बुधवार को नगर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डीडीहाट मनोहर टोलिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता और मजदूर एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि काम न होने का बहाना बनाकर मजदूरों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कहा कि पूर्व में माह में 15 और फिर 10 दिन ही मजदूरों को काम दिया गया और अब वह भी उनके हाथ से छीन लिया गया है। इससे मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। कहा कि मजदूरी कर कर वह किसी तरह अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे, लेकिन अब काम छीन जाने से उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। बाद में टोलिया ने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजकर हटाए गए मजदूरों को पांच दिन के भीतर काम में रखने की मांग की। कहा कि अगर मजदूरों को काम पर नहीं रखा गया तो आगामी 28अगस्त से कांग्रेस तहसील मुख्यालय में धरने में बैठ जाएगी। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू, पूर्व युकां कांग्रेस ब्लक अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, पूर्व छात्र संघ महासचिव राजेंद्र प्रसाद, यूथ कांग्रेस मीडिया प्रभारी डीडीहाट लव राजकुमार आदि थे।