परिजनों की डांट से नाराज होकर दो किशोरियों ने छोड़ा घर
अल्मोड़ा। परिजनों की डांट से नाराज होकर दो किशोरियों ने घर छोड़ दिया। दोनों के लापता होने पर परिजनों ने गुमशुद्गी दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को हल्द्वानी गैस गोदाम रोड से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। सोमेश्वर पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र की 16 व 17 वर्षीय दो किशोरियां बाजार गई थीं। इसके बाद वह वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने नाते रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। किशोरियों को कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुद्गी दर्ज कराई। एसएसपी आरसी राजगुरु के निर्देश पर टीम का गठन कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी। सर्विलांस टीम के प्रयास के बाद दोनों की लोकेशन हल्द्वानी में मिली। पुलिस ने हल्द्वानी पहुंचकर दोनों को गैस गोदाम रोड से बरामद कर लिया। किशोरियों ने बताया कि वे परिजनों के डांटने से नाराज थीं। पुलिस ने किशोरियों के बयान के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया। टीम में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह, एसआई मोनी टम्टा, हेड पवन कुमार, वेद प्रकाश शामिल थे।