बैकलॉग के पदों को समाप्त करने पर जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति पौड़ी ने एससी, एसटी के आरक्षित बैकलॉग के पदों को समाप्त करने पर नाराजगी जताई है। समिति ने राज्यपाल से बैकलॉग के पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाए जाने की मांग की है।
सोमवार को प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान समिति के पूर्व महासचिव हीरालाल टम्टा ने कहा कि प्रदेश में बैकलॉग के पदों पर राज्य गठन के बाद आज तक नियुक्तियां नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई है। कहा कि राज्य गठन को 21 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज तक बैकलॉग के पदों पर कोई नियुक्तियां नहीं हुई हैं। जिससे अनुजाति-जनजाति समाज में रोष व्याप्त है। टम्टा ने कहा कि नैनीताल सांसद के बैकलॉग के पदों को समाप्त किए जाने संबंधी बयान से सभी एससी-एसटी वर्ग के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने राज्यपाल से अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए बैकलॉग के पदों के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में हुकम सिंह टम्टा, सुनील कुमार, श्रीकांत, संजय कुमार, राकेश कुमार, यशवंत कुमार आदि शामिल थे।