छात्रावासों में गंदे पानी की आपूर्ति होने पर आक्रोशित छात्रों ने किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बिड़ला व चौरास परिसर स्थित छात्रावासों में पेयजल व्यवस्था चरमराने व टंकियों से गंदे पानी की आपूर्ति होने के विरोध में छात्रों ने मुख्य छात्रावास अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने विवि व छात्रावास प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा छात्रावासों में पानी की टंकियों से गंदा पानी आ रहा है, जिसे पीकर छात्र बीमार हो रहे हैं। उन्होंने छात्रावासों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
मंगलवार को छात्रम छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी व विवि प्रतिनिधि अमन पंवार के नेतृत्व में गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में मुख्य छात्रावास अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि छात्रावासों की स्थिति दयनीय बनी है। कहा लेकिन छात्रहित में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। कहा बिड़ला परिसर में अलकनंदा, चौखंबा, त्रिशूल छात्रावासों में रह रहे छात्रों में गंदा पानी पीने से टायफाइड की शिकायत हो रही है। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में बारिश का पानी टपकने, पानी के फिल्टर नहीं या खराब होने व कमरों में सीलन सहित कई समस्याएं हैं। मौके पर पहुंचे प्रभारी मुख्य छात्रावास अधीक्षक डा. बृजेश गांगिल ने छात्रों की समस्याएं सुनने के बाद समाधान का भरोसा दिया। इस मौके पर डा. सुरेंद्र कुमार, छात्रनेता रुपेश नेगी, अमन रावत, विमल बहुगुणा, गणेश प्रजापति, अमन झा, प्रथम राठी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)