नाराज छात्रों ने निकाली कुलपति व परीक्षा नियंत्रक की शव यात्रा

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के छात्रों के परीक्षा परिणामों में अनिमियतता को लेकर छात्रों में कुलपति और परीक्षा नियंत्रक की शवयात्रा निकली। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक अब गूंगे, बहरे व अंधे हो चुके है। परिसर में गुरुवार चौथे दिन भी हड़ताल जारी रही।
छात्रसंघ सचिव गोपाल नेगी और पूर्व कोषाध्यक्ष अंकित सुंदरियाल के नेतृत्व में आक्रोशित छात्रों ने परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन को छात्रों की कोई परवाह नही है। यहां तक कि छात्रों की समस्या सुनने को तैयार भी नहीं। उन्होंने कहा कि चार दिन से हड़ताल पर बैठे छात्रों से अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने वार्ता तक नही की है। इसलिए सभी छात्रों को मजबूरन आंदोलन को बाध्य होना पड़ रहा है। वहीं एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय अगर शीघ्र ही छात्रों की समस्याओं पर गंभीरता से कार्य नहीं करेगा तो अब आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। साथ ही पूरे परिसर में तालाबंदी कर आमरण अनशन भी शुरू कर दिया जाएगा। हड़ताल में पूर्व अध्यक्ष आशीष नेगी, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भारत भूषण, गौरव रावत, विवेक रावत, मुकुल, संजना, अक्षिता, सुषमा, अनुज, आकाश, पारस, अमन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *