बिलों का भुगतान नहीं होने से नाराज विक्रेता नहीं बांटेंगे राशन
पिथौरागढ़। मध्याह्ल भोजन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बिलों का भुगतान न होने पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं राशन वितरण ठप करने की चेतावनी दी है। उन्होंने दिसंबर माह से ग्रामीण व शहर में राशन वितरण न करने की बात कही। बुधवार को यहां अल इंडिया फेयर प्राइज शप डीलर फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। कहा कि मध्याह्ल भोजन योजना,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 784 सस्ता गल्ला विक्रेताओं के 50 लाख से अधिक की धनराशि का भुगतान नहीं हो पाया है। विभाग की ओर लिखित में आदेश न मिलने तक वह डोर टू डोर डिलीवरी योजना का विरोध करेंगे। कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर ही सस्ता गल्ला विक्रेता समस्याओं को लेकर आगे की रणनीति बनाऐंगे। इस दौरान महासचिव कैलाश जोशी, कमलेश पंत, ललित महर, भवानी खर्कवाल, मदन मोहन जोशी, दीवान सिंह, लक्ष्मण गिरी, कमल टम्टा, पूरन सिंह, सोबन सिंह, प्रदीप रावल, विजय कापडी, हरिप्रिया पाण्डेय, भागीरथी बिष्ट मौजूद रहे।