नाराज ग्रामीणों का एनएच के खिलाफ आंदोलन रहा जारी
रुद्रप्रयाग। एनएच की अनियमितताओं के खिलाफ अखिल भारती किसान सभा के
नेतृत्व में मैखंडा और शेसरी में ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। 86 दिनों
से क्रमिक अनशन के बाद भी कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
कहा कि अभी तक भी ग्रामीणों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया जबकि
क्षतिग्रस्त रास्तोंए क्षतिग्रस्त मकानों की सुध नहीं ली गई। पूर्व जिपंस
राजाराम सेमवाल ने कहा कि यदि शासन.प्रशासन और एनएच द्वारा जल्द कार्रवाई
नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को उग्र करेंगे। इस मौके पर सुमित अग्रवालए
राजाराम सेमवालए जसपालए प्रताप लालए कुंवर लालए वीरेंद्र सिंहए पीताम्बर
दत्तए राजेंद्र कुमारए गोविंद लालए बचन लालए अमित कुमारए गबरु लालए
शिवराजए दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।