नाराज ग्रामीणों ने किया पेयजल संघर्ष समिति का गठन
अल्मोड़ा। बासोट और उसके आसपास के गांवों में लंबे समय से पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने बासोट में बैठकर बासोट-चनोली सरपटा पेयजल संघर्ष समिति का गठन किया है। कहा यदि जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। गुरुवार को बैठक में भवानी देवी पंपिंग पेयजल योजना के पुनर्गठन कार्य पर नाराजगी जताते हु्ए कहा कि बासोट और चनोली सरपटा ग्राम समूह में लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी है। ग्रामीणों ने जल निगम से कोटसारी से सीधे पानी लिफ्ट कर बासोट, चनोली सरपटा, कैनला, बटुलिया आदि गांवों में पानी दिये जाने की मांग की है। इस मौके पर संघर्ष समिति के लिये त्रिलोक सिंह भंडारी अध्यक्ष, दिवानी राम और प्रेम प्रकाश उपाध्यक्ष, ख्याली राम सचिव, हरीश भंडारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। यहां संरक्षक ज्योतिष चंद्र उप्रेती, नंद किशोर, त्रिलोक सिंह, गुसाई राम, राधे राम, लक्ष्मी दत्त,हंसादत्त आदि मौजूद रहे।