पशुपालन विभाग लगाएगा दो लाख पशुओं को टीका
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गौ वंशीय व महिष पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से निजात दिलाने के लिए अभियान शुरू हो गया। यह अभियान 24 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। पशुपालन विभाग ने इस अभियान के तहत 2 लाख पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।
जिलाधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने चंदोला राई गांव से पशुओं को खुरपका-मुंहपका रोग से निजात दिलाने के अभियान का वाहन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि पशुपालक पशुओं को जीवन से नहीं बल्कि अपने आर्थिकी से जोड़े व पशुपालन अपनाकर अपनी आमदनी मजबूत बनाएं। कहा कि जिले में करीब 2 लाख पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे एक महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। डीएम ने कि सभी पशुपालक अपने-अपने पशुओं पर खुरपका व मुंहपका का टीकाकरण अवश्य कराएं। मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार, डा. रिया पचौरी, एआर उनियाल, मनीष मलासी, अनिता जुयाल, राजेंद्र रावत, केदार सिंह आदि शामिल थे।