सीबीआई से करवाई जाएं अंकिता हत्याकांड की जांच
पत्रकारों से वार्ता के दौरान बोले आप के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आमआदमी पार्टी ने अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। कहा कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच होती है तो कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आएंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट द्वारा रिजार्ट को तोड़े जाने की भी जांच करवाने की मांग उठाई। कहा कि विधायक ने घटना के सबूत नष्ट करने का कार्य किया है।
रविवार को अरविंद वर्मा ने गोविंदनगर स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड से पूरे देश की जनता में आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश सरकार व एसआइटी अंकिता हत्याकांड से जुड़े कई महत्वपूर्ण साक्ष्य छिपाने का कार्य कर रही है। हत्याकांड को दस दिन से भी भी अधिक समय बीत चुका है। लेकिन, अब तक रिजार्ट में आने वाले वीआईपी का नाम तक उजागर नहीं किया गया है। कहीं न कहीं सरकार सफेदपोश नेताओं को बचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने अंकिता के माता-पिता को सुरक्षा भी मुहैया करवाने की मांग उठाई। कहा कि अंकिता के माता-पिता की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन, सरकार लापरवाह बनी हुई है। वहीं, मामले में अधिवक्ता प्रवेश रावत ने जेसीबी से वनंतरा रिसार्ट को तोड़ने व साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ करने के विरोध में यमकेश्वर विस की विधायक के खिलाफ एसएसपी को पत्र भेजा है। प्रवेश रावत ने बताया कि यदि पुलिस मामला दर्ज नहीं करती तो वे न्यायालय के जरिए मामला दर्ज करवाएंगे।