कोटद्वार-पौड़ी

गांधी व शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विभिन्न संगठनों व स्कूली बच्चों ने दी गांधी व शास्त्री को श्रद्धांजलि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर विभिन्न संगठनें व छात्र-छात्राओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व महापौर हेमलता नेगी ने दोनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए हमें गांधी व शास्त्री के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, पूर्व राज्यमंत्री विजय नारायण, साबर सिंह नेगी, महेंद्र पाल राव, विजय रावत, प्रवेश रावत, बृजपाल नेगी, सरदार महेंद्र सिंह, रमेश खंतवाल आदि मौजूद रहे। संत निरंकारी मिशन चैरिटेबिल फाउंडेशन की ओर से गांधी व शास्त्री जयंति पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। ब्रांच मुखी धीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सदस्यों ने रेलवे परिसर के साथ ही अन्य स्थानों पर साफ-सफाई की। इस दौरान आमजन को भी सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर जगमोहन सिंह, रतर्न ंसह, एसएसनेगी, वीके घिल्डियाल, बीस रमोला, मनोज सैनी, अभिषेक जैन, राजकुमार, रमेश पाल, विजय उनियाल, राधा अग्रवाल, कमला नेगी, विजय लक्ष्मी आदि मौजूद रहे। गढ़वाल सर्वोदय मंडल व कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत ने सदस्यों से जन-जन तक गांधी के विचारों को पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर सुरेंद्र लाल आर्य, शूरबीर खेतवाल, मंजू रावत, सुमन नेगी, गोविंद सिंह रावत आदि मौजूद रहे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो जानकी पंवार ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को महात्मा गांधी व शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने की सीख दी। राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय इटंर कॉलेज कुम्भीचौड़ में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने गांधी व शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पिित कर किया। इस मौके पर वीरेन्द्र कुमार बुड़ाकोटी, नीरज कुमार कमल, श्रीमती पूनत पांथरी, राजेन्द्र कुमार भण्डारी, कमलेश्वर प्रसाद, यशोदा नैथानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!