धूमधाम से मनाया अंकुट महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री गीता भवन गोविंद नगर कोटद्वार में अंकुट महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी नगरवासी अपने-अपने घर से राशन लेकर आए व आपसी सहयोग से अन्नकूट का प्रसाद बनाया।
अंकुट महोत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ था। भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया गया। साथ ही समस्त नगर वासियों को प्रसाद वितरित किया गया। घरों से भक्त लोग एक-एक भोग भी बना कर लाए जिसे भगवान राधा-कृष्ण को छप्पन भोग लगाया गया। गोवर्धन भगवान की पूजा की गई। इस अवसर पर रमेश सिंघल, मनोज अग्रवाल, राजू छावड़ा, अजय गुप्ता, दिनेश बौठियाल, राजकुमार रस्तोगी, महेंद्र अग्रवाल, शशि शर्मा, सुधा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, हरीश नारंग, योगी गर्ग आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश शर्मा ने किया।